Ads (728x90)

-
प्रख्यात,पत्रकार,आर्टिस्ट एवं सफल चिकितसक के रूप में ख्याति प्राप्त करने वाले स्व डॉ रेहान अंसारी को --खेराजे अक़ीदत पेश करने के लिए भिवंडी के बी यू.एम.एस.डॉक्टर्स एसोसिएशन की ओर से एक शोकसभा का आयोजन मंगलवार १५ जनवरी को डॉ असलम अय्यूब अंसारी की अध्यक्षता में सनोबर हाल वंजारपट्टी नाका  में किया गया।बता दें की मरहूम डॉ रेहान अंसारी का गत १२ जनवरी को हृदय गति रुक जाने से आकस्मिक निधन हो गया था। डॉ असलम अंसारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की डॉ रेहान अंसारी एक काबिल डॉक्टर के साथ -साथ अच्छे आर्टिस्ट, एवं एक नर्म दिल इंसान थे।अल्लाहतआला मरहूम को जन्नत में आला मक़ाम अता करे।इस अवसर पर डॉ अब्दुस्सलाम अंसारी,डॉ अबुतालिब अंसारी,डॉ मज़हर जमील अंसारी,डॉ असरार मोमिन, डॉ मुसद्दिक़ पटेल,रईस जूनियर कालेज के पूर्व उपप्रधानाचार्य अब्दुल अज़ीज़ अंसारी,डॉ इंतेखाब शेख,डॉ ज़ुबैर शेख,डॉ असगर अली अंसारी,डॉ शगुफ्ता,डॉ नवेद मोमिन,डॉ मज़हर अंसारी,डॉ सत्यम बटला,और डॉ रेहान अंसारी के सुपुत्र रज़ी रेहान अंसारी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। सभी वक्ताओं ने मरहूम रेहान अंसारी को सफल चिकित्स्क,बेबाक पत्रकार,आर्टिस्ट,इंसान दोस्त,शिक्षा प्रेमी,एवं गरीब एवं ज़रूरत मंद विद्यार्थियों की ख़ामोशी से मदद करने वाला बताया।डॉ अंसारी के बचपन के दोस्त डॉ अब्दुल हफ़ीज़ अंसारी ने एक लेख पढ़ा जिसमें मरहूम की खूबियों का बखान किया गया  तथा शोक संतप्त परिवार को सांत्वना एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए व जन्नत में आला मुक़ाम के लिए दुआ की गई थी।शोक सभा में डॉ रेहान अंसारी के परिवार के  लोगों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभा का संचालन डॉ हफ़ीज़ अंसारी ने किया।

Post a Comment

Blogger