Ads (728x90)

-
शहर के मालवीया रोड स्थित आर्यसमाज गली में देर शाम को उमाशंकर प्रसाद सर्राफ की दुकान पर कुछ युवक घुस गए। दुकान का शटर गिराकर दुकान में मौजूद व्यवसाई के पुत्र बन्नू वर्मा व उसके नौकर को पीटकर सम्मान को एकत्रित किया। जब बन्नू वर्मा ने रोकने की कोशिश की तो उसे गोली मार कर बाहर निकले। वहीं आसपास के लोगों ने विरोध जताया तो युवकों ने हवा में फायरिंग करना शुरू कर दिया। जहां युवक युवक फरार होने लगे जिस पर कुछ लोगों ने पीछा भी किया। हमलावरों ने अपनी बाइक सवार युवक बाइक छोड़कर भाग निकले। इसी दौरान पीछा करने पर समान छोड़कर भाग गए। वहीं आसपास के लोगों ने घायल युवक को जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां हालत नाजुक देखकर चिकित्सकों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। शहर में गोली की घटना से सनसनी फैल गई। सैकड़ों की संख्या में लोग जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां मौके पर पुलिस अधीक्षक एन कोलांची ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली। वहीं पुलिस ने घटना के बारे  में जानने के लिए आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चित्र परिचय

1 घायल युवक
2 जिला चिकित्सालय में लगी भीड़
3 मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक


Post a Comment

Blogger