Ads (728x90)

-
भिवंडी तालुुका के आदर्श सांसद तथा औद्योगिक वसाहत से प्रसिद्ध  सोनाले ग्रुपग्रामपंचायत के सरपंच पद पर शिवसेना के वरिष्ठ कार्यकर्ता विशूभाऊ म्हात्रे  मंगलवार को निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। निर्वाचित होतेेे ही   राजकीय व सामाजिक स्तर पर इनका भव्य स्वागत किया गया है।सोनाले ग्रामपंचायत की पूर्व सरपंच रेश्मा तरे ने  आपसी सहमति के अनुसार त्यागपत्र  पंचायत समिति सभापति रविना जाधव के समक्ष प्रस्तुत किया था।इसलिए रिक्त  सरपंच पद के लिए तहसीलदार शशिकांत गायकवाड के आदेशानुसार ग्रामपंचायत कार्यालय में विशेष सभा का आयोजन किया गया था। उक्त चुनाव के लिए पिठासीन अधिकारी रूप में भिवंडी पंचायत समिति के विस्तार अधिकारी वी.एस.जाधव की नियुक्ति की गई थी। उक्त अवसर पर सरपंच पद के लिए चुनाव कराने के लिए विशूभाऊ म्हात्रे  का केवल नामांकन पत्र दाखिल करने के उपरांत पीठासीन अधिकारी ने सरपंच पद पर शिवसेना के विशूभाऊ म्हात्रे की निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की। सरपंच पद पर शिवसेना के विशूभाऊ म्हात्रे के निर्वाचि होतेेे ही इनके समर्थक व कार्यकर्ताओंं ने  फटाके फोडकर गुलाल उडाकर जश्न मनाया।उक्त  अवसर पर  शिवसेना के तालुका प्रमुख विश्वास थले ,ठाणे जिप. बांधकाम व आरोग्य समिति सभापति सुरेश (बाल्या मामा ) म्हात्रे , नगरसेवक संजय म्हात्रे,भाजपा जिला किसान आघाडी के अध्यक्ष यशवंत सोरे , मजूर फेडरेशन के संचालक पंडित पाटिल ,उद्योगपती अमर म्हात्रे,पूर्व सरपंच यशवंत चाैधरी,जनार्दन वाकडे,मनिषा मोरे,उपसरपंच अनिल भेकरे ,विद्या तरे,विनिता थले, रुपाली मानेरकर ,सुभद्राबाई हरड ,संजय मढवी आदि ने नवनिर्वाचित सरपंच विशूभाऊ म्हात्रे का पुष्पमाला अर्पण कर  शुभेच्छा दी।उक्त अवसर पर नवनिर्वाचित सरपंच विशूभाऊ म्हात्रे ने कहा कि मुझे निर्विरोध निर्वाचित करकेे संपूर्ण गांव वासियों मा मुझपर जो विश्वास व्यक्त किया है उसे मैं पूरी निष्ठा से निभाउंगा और अपने नेता विधायक रुपेश म्हात्रे के मार्गदर्शन में सभी सदस्यों को साथ लेकर ग्रामविकास योजना  को लागू करने के लिए हरसंभव प्रयास करना और आदर्श सांसद सोनाले ग्रामपंचायत को आदर्श ग्रामपंचायत बनाना ही मेरा लक्ष्य है।

Post a Comment

Blogger