Ads (728x90)

         
-
गौरतलब है कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पुनीत अवसर पर  सुबह भिवंडी शहर व ग्रामीण भाग के सरकारी व अर्ध सरकारी कार्यालय, स्कूल-कालेज व विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यालयों पर ध्वजारोहण किया गया, इस अवसर पर शहर के कई मुस्लिम मोहल्ले व मदरसों में तिरंगे झंडे को सलामी देकर गणतंत्र दिवस मनाया गया । गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूलों में प्रभात फेरी निकाली गई तथा देशभक्ति से संबंधित विविध कार्यक्रम आयोजित दिए गए। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर महानगरपालिका मुख्यालय पर उपमहापौर मनोज काटेकर व मनपा आयुक्त मनोहर हिरे द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी गई।उक्त अवसर पर  नगरसेवक व मनपा अधिकारी उपस्थित थे, भिवंडी प्रांत कार्यालय व भिवंडी बाल सुधार गृह में प्रांत अधिकारी डॉ मोहन नलदकर व तहसील कार्यालय पर तहसीलदार शशिकांत गायकवाड, भिवंडी पुलिस उपायुक्त कार्यालय पर डीसीपी अंकित गोयल, कांग्रेस मध्यवर्ती कार्यालय पर पूर्व मंत्री  वकार मोमिन व पूर्व सांसद सुरेश टावरे ,भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संतोष एम शेट्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष शेख खालिद गुड्डू ,समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष अरफात शेख द्वारा पार्टी पदाधिकारियों  एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में असीम हर्षोल्लास से ध्वजारोहण किया गया।उक्त अवसर पर भाजपा विधायक महेश चौगुले ने आनंद दिघे चौक पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत माता पूजन  कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें सांसद कपिल पाटिल,भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष एम शेट्टी, मनपा विरोधी पक्ष नेता श्याम अग्रवाल ,नगरसेवक दिलीप कोठारी ,प्रकाश टावरे, यशवंत टावरे ,निलेश चौधरी,एड हर्षल पाटिल,एड वैभव भोईर, महेंद्र गायकवाड़ मनोज सिंह ठाकुर, शिवसेना शहर प्रमुख सुभाष माने, मोहन  वल्लाल, एडवोकेट प्रेषित जयवंत के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में जल्लााघोष के साथ भारत माता की प्रतिमा का पूजन किया गया  व रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी की अगुवाई में कार्यकर्ताओं द्वारा तिरंगा यात्रा निकालकर तिरंगा एकता पर्व मनाया गया तथा नागरिकों को संविधान के महत्व को बताया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर बी एन एन कॉलेज, चाचा नेंहरू हिंदी हाईस्कूल, महादेव चौगुले महाविद्यालय, होली मेरी कान्वेंट हाईस्कूल , जेजे गुप्ता हाईस्कूल , श्रीराम हिंदी हाईस्कूल ,अमजदिया हाईस्कूल , ग्लोबल इंटरनेशनल हाईस्कूल एन्ड जूनियर कालेज, स्वामी विवेकानंद हिंदी हाईस्कूल, आशीर्वाद हिंदी हाईस्कूल,रईस हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज, समदिया हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज,हुदा इंटर कॉलेज,मदरसा सिराजुल उलूम, पद्माशाली तेेलुगू समाज शिक्षण संस्था के कई स्कूलों आदि शिक्षण संस्थानों में संस्थान प्रमुख द्वारा भारी संख्या में छात्र, छात्राओं की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस  मनाया गया।


Post a Comment

Blogger