Ads (728x90)

  -
हमारे देश मे सार्वजनिक स्थानों मे अपनी तरफ ध्यान खींचते हैं समाज को सुधारने की कोशिश मे बनाये गये नारे “बेटियाँ हमारा स्वाभिमान” बेटियाँ, “देश का गौरव और अभिमान” “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” यह कैसी विडंबना है की  उंगलियों के पोरों पर गिनेचुने ही होंगे बेटियों के नाम जहाँ बेटियों को मिली है उनकी वास्तविक पहचान और सम्मान आज भी भारतीय समाज दो चेहरे लिये हुए फिरता है संतान के रूप मे बेटों के फेर मे बेटियों को कोख मे ही, दम घोटने पर मजबूर करता है । परन्‍तु खडंवा में एक समाज ऐसी भी है जो जन्‍म से ही बेटीयों के लिये कुछ करने को लालायित है हम बात कर रहे है क्षेत्र की गुरव समाज शिव मंदिर बाम्‍बे बाजार क्षेत्र पंचायत की जिसके द्वारा बेटियों के लिये लाड़ली लाड़ो योजना का मंगलवार के दिन भव्य शुभारम्भ किया।

       समाज के हेमंत मोराने ने बताया की गुरव समाज शिवमंदिर बाम्बे बाजार के द्वरा संचालित लाडली लाड़ो योजना के अंतर्गत गुरव समाज खण्डवा में जन्म लेने वाली  सभी बेटियों को 5000 पांच हजार रुपए की बच्ची के नाम से  एफ ङी आर  बनाकर देने की योजना विगत वर्ष बैठक में निर्णय लेकर शुरू की थी। जिसे आज मूर्त रूप दिया गया। गुरव समाज के अध्यक्ष श्री भरत कुवादे  ने बताया की आज शिव मंदिर से समाज की सैकड़ों महिला पुरुषों के द्वारा हाथ मे बेटी बचाओ का  बेनर लेकर डोल ताशों के साथ समाज जन रैली निकाल कर सबसे पहले दादा जी वार्ड में मनीष परदेशी के यहां जन्मी बेटी हर्षिता परदेशी के यहां पहुँच कर  समाज जनो ने बेटी के जन्म की खुशियां मनाई एव पूरे परिवार का सम्मान कर योजना आरम्भ की प्रथम बेटी को राशि 5000 पांच हजार दान करने वाले  अंजड गुरव समाज के अध्य्क्ष राजेन्द्र देवराय ने सपत्नीक  कन्या पूजन  कर   चरण पखार कर  माता पिता का मुंह मिठाकरकर  एफ़ डी आर प्रदान की वही  योजना आरम्भ के दूसरी कन्या के पिता लोकेश चोलकार  लाल चौकी वार्ड में पहुच कर  कन्या परिधी चोलकार को दूसरी एफ ड़ी आर  श्री महेश निमाड़े ऊत्तर क्षेत्र  इन्दोर वालो ने कन्या  पूजन कर  कन्या के माता पिता को सौपी एव लडडू खिलाकर  बेटी जन्म की बधाई दी  इस अवसर पर  उक्त योजना के प्रभारी श्री मति साधना सोमनाथ काले ने बताया कि उपरोक्त योजना के पीछे समाज मे महिलाओ के प्रति बढ़ते अपराध एव नकारत्मक सोच जिसके कारण आज समाज मे  महिलाओ के प्रति समाज की सोच में बदलाव लाना एव कन्या का जन्म अब बोझ नही होगा समाज मे कन्या के प्रति सकारात्मक सोच का वातवरण बने इसी उद्देश्य को लेकर इस योजना की शुरुआत की गई जिसमें सभी कन्या के जन्म पर समाज के द्वरा पांच हजार रुपए की राशि देने की योजना शुरू की  इस अवसर पर  गुरव समाज के अध्य्क्ष भरत कुवादे  कोषाध्यक्ष दीपक सवनेर , सचिव घनशयाम निमाड़े , उपाध्यक्ष जुगल सवनेर , मनीष निमाड़े  ,कालू परदेशी  विशाल देवराय  मनोज देवराय  अजय परदेशी , नवीन देवराय, मुरली जाधम , छोटू चोलकार ,मदन कुवादे एव समाज की मात्र शक्ति लक्ष्मी कुवादे  टीना कुवादे ,लक्ष्मी बाई सवनेर रजनी जाधम ,गोमती पांजरे सहित सेकड़ो समाज जन योजना को सफल बनाने एवं सहयोग दिया गया। इस पुनीत कार्य मे बेंड बाजे व मिठाई का खर्च भी समाज के श्री भगवान दास जी काले खंडवा वालो के द्वारा किया गया।

Post a Comment

Blogger