Ads (728x90)

वार्ड क्र 78 की नगरसेविका नाज़िया अब्दुल जब्बार सूफी के अथक प्रयासों के बाद उनके वार्ड में शौचालय का काम शुरू किया गया। हरीनगर करेज स्कूल के पास मौजूद शौचालय के पुनर्निर्माण का कार्य नारियल फोड़कर शुरू किया गया।

साथ ही पास्कल कॉलोनी में मौजूद एक शौचालय जिसका पिछले कई समय से काम नही हुआ था उसका भी पुर्ननिर्माण का काम नगरसेविका नाज़िया अब्दुल जब्बार सूफी के अथक प्रयासों से शुरू हुआ।

Post a Comment

Blogger