Ads (728x90)

मुंबई कांग्रेस द्वारा मो.हनीफ (कालू) रहमान  गालसुलकर को घाटकोपर पश्चिम स्लम सेल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष कालू रहमान ने अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की महासचिव जेनेट डिसूजा से मुलाकात की  जेनेट डिसूजा ने पार्टी का मफलर  पहनाकर कालू रहमान को बधाई दी और कहा कि निष्ठावान कार्यकर्ता कालू रहमान को स्लम सेल का अध्यक्ष बनाये जाने से पार्टी मजबूत होगी उक्त अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सलीम जवादी, अमीन खान, तबरेज शाह उपस्थित रहे।

Post a Comment

Blogger