Ads (728x90)



मुंबई में रिक्शा चालकों से यात्रियों की रोज तू तू मैं मैं देखी जाती है। मनमाना किराया वसूल करने और यात्रियों को इनकार करना आम बात हो गयी है। इनकी यूनियन के दबाव के चलते वाहतूक पुलिस भी देखकर अनदेखा कर देती हैं। पिछले दिनों किराये को लेकर एक रिक्शा चालक ने यात्री की पिटाई कर दी चन्द  रुपये की लालच में  यात्रियों से जबरन गुंडागर्दी करते है और डाकुओं की तरह रुपया वसूलना इनका काम हैं। इस तरह गुंडागर्दी करने वाले रिकशा वालो की वजह से सभी रिक्शा वाले बदनाम होते है आपको यदि कहि रिक्शा वाले गुंडागर्दी या डकैती करते नजर आए तो आप उसकी वीडियो बनाकर भेजे उसे हम हिन्दुस्तान की आवाज बनायेगे। यह मामला बांद्रा कुर्ला कॉम्लेक्स का बताया जा रहा है कुर्ला रेलवे स्टेशन से बांद्रा कुर्ला कॉम्लेक्स तक शेयर रिक्शा चालक द्वारा निर्धारित किराये से अधिक 10 रुपये मांगने और यात्री द्वारा इनकार करने पर किस तरह डाकू बनकर यात्री की पिटाई करने का वीडियो वायरल हुआ है।

Post a Comment

Blogger