Ads (728x90)

कौडिहार। फाफामऊ विधानसभा क्षेत्र के लाल बाबा का पूरा, नगर पंचायत लालगोपालगंज में ग्रामीणों द्वारा फाफामऊ विधायक विक्रमाजीत मौर्य से सौभाग्य योजना से बिजली का कनेक्शन लिया था।

कनेक्शन के दो माह बाद भी ग्रामीणों को बिजली न मिलने पर गुस्साए ग्रामीणों ने विधायक से शिकायत किया तो विधायक जवाब नहीं दे सके। इतना ही नहीं विधायक के बिगड़े बोल ने एक कनेक्शन धारी से कहा तुमको बात करने की तमीज नहीं है।  तभी युवक ने विधायक से कहा मै क्या गलत बोल रहा हूं।

यह सत्ता पक्ष भाजपा के फाफामऊ विधायक विक्रमाजीत मौर्य के बोल एक तरफ जहां केंद्र और प्रदेश सरकार सौभाग्य योजना हर घर बिजली घर देने का ग्रामीणों को वहीं कनेक्शन के बावजूद दर्जनों लोगों को बिजली न मिलने से गुस्साए ग्रामीणों ने घेराव कर की समस्या की शिकायत की, जहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने पार्टी के नेताओं को नसीहत दे रहे हैं वहीं फाफामऊ विधायक विक्रमाजीत मौर्य के बोल
,,,,,,जनपद प्रयागराज के कौडिहार से अभिमन्नु यादव की रिपोर्ट

Post a Comment

Blogger