लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज भारत की प्रथम मीडिया डायरेक्टरी "पत्रकारिता कोश" के 19वें संस्करण का विमोचन रविवार, 6 जनवरी, 2019 को पत्रकार दिवस पर सुबह 11.00 बजे करीमी लाइब्रेरी हॉल, अंजुमन-ए-इस्लाम, मुंबई सीएसटी में होगा. उर्दू जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता अंजुमन-ए-इस्लाम के अध्यक्ष डॉ. जहीर काजी करेंगे. इस अवसर पर खाजासाब मुल्ला - अल्पसंख्यक आरक्षण रिपोर्ट का विमोचन भी होगा.
समारोह में प्रमुख वक्ता के रूप में कुंदन व्यास (संपादक, जन्मभूमि), अश्विनी कुमार मिश्र (संपादक, निर्भयपथिक), सरफराज आरजू (संपादक, रोजनामा हिंदुस्तान), अभिमन्यु शितोले (राजनीतिक संपादक, नवभारतटाइम्स), कुंवर मृत्युंजय सिंह (वरिष्ठ संवाददाता, एबीपी न्यूज), गुरवीर सिंह (वरिष्ठ पत्रकार, न्यूज इंडियाएक्सप्रेस/अध्यक्ष, मुंबई प्रेस क्लब), नरेंद्र वाबले (संपादक, दै. शिवनेर/अध्यक्ष-मुंबई मराठी पत्रकार संघ), डॉ.जवाहर कर्नावट (महाप्रबंधक-राजभाषा, बैंक ऑफ बड़ौदा), प्रेम शुक्ल (राष्ट्रीय प्रवक्ता, भारतीय जनता पार्टी),अभिजीत राणे (समूह संपादक, म़्ंबई मित्र/वृत्त मित्र), डॉ. करुणाशंकर उपाध्याय (अध्यक्ष, हिंदी विभाग, मुंबईविश्वविद्यालय) उपस्थित होंगे.
उसी प्रकार, सम्माननीय अतिथि के रूप में मोहिनी भड़कमकर (संयुक्त संचालक, मध्य प्रदेश सूचना केंद्र), एस.सुंदरराजन (उप महाप्रबंधक-ब्रैंड एंड पीआर, बीपीसीएल), डॉ. एम.एच.अंसारी (संपादक,क़ौमी पैग़ाम/क़ौमी तहरीक़),सुरेशचंद्र जैन (हिंदी सलाहकार, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लि.), डॉ. वैभव देवगिरकर (मेडिकल डायरेक्टर,हिंदू सभा हॉस्पिटल), डॉ. देवेंद्र शुक्ल (निदेशक, आईआईटी माइंड्स), चंद्रशेखर शुक्ला (अध्यक्ष, लोकाधिकार सेवासमिति), गंगेश्वरलाल (संजू) श्रीवास्तव (महासचिव, फिल्म स्टूडियोज सेटिंग एंड अलाईड यूनियन), दीनदयालमुरारका (अध्यक्ष, दीनदयाल मुरारका फाउंडेशन, मुंबई), घनश्याम गुप्ता (महासचिव, जे.बी. शाह मार्केट वेलफेअरएसोसिएशन) उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनंत श्रीमाली (सहायक निदेशक, केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षणउप संस्थान, भारत सरकार) करेंगे. आभार प्रदर्शन उर्दू जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ख़लील जाहिद करेंगे. समारोह में लेखक, पत्रकारों को आमंत्रित किया गया है.
आफताब आलम द्वारा संपादित "पत्रकारिता कोश" का यह संस्करण 700 पृष्ठों पर आधारित है जिसमें मुंबईसहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से प्रकाशित होने वाले विविध भाषाओं के समाचारपत्र - पत्रिकाओं / समाचार चैनलों,आदि के साथ - साथ उनमें कार्यरत लेखक - पत्रकारों / कवि - साहित्यकारों / स्वतंत्र पत्रकारों / प्रेस फोटोग्राफरों/ कैमरामैनों / प्रेस संगठनों / फीचर एजेंसियों / पत्रकारिता प्रशिक्षण संस्थानों, आदि के अद्यतन विवरण प्रकाशित किए गए हैं. उसी प्रकार, खाजासाब मुल्ला-अल्पसंख्यक आरक्षण रिपोर्ट में समानता, सुरक्षा, धर्मनिर्पेक्षता, बहुसंख्यक-अल्संख्यक प्रमाण के अनुसार आरक्षण, निवार्चन आयोग के लिए नए कानून के सुझाव, आदि प्रकाशित किए गए हैं.
Post a Comment
Blogger Facebook