Ads (728x90)

-
आज का युवा वर्ग सुशिक्षित है, इनके पास संगणकीय ज्ञान है, अच्छी शिक्षा है लेकिन रोजगार नहीं है यह बहुत ही दुख की बात है। इसलिए  बेरोजगार युवा वर्ग को रोजगार मिलने के लिए एक सुनहरा अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। इसका लाभ अधिक से अधिक युवा वर्ग लाभ लेकर स्वयंरोजगार अथवा नोकरी कर अपने स्वयं के पैर पर खड़े हो जाएं इस प्रकार का आवाहन भिवंडी मनपा आयुक्त मनोहर हिरे ने किया है। भिवंडी महानगरपालिका, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय नागरी उपजीविका अभियान, जिला कौशल्य विकास रोजगार उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र ठाणे द्वारा संयुक्त रूप से बेरोजगार युवक युवतियों के लिए , युवाओं के लिए रोजगार सम्मेलन स्वर्गीय प्रेमाई पाटिल सभागृह स्थित आयोजन किया गया था उसी अवसर पर मनपा आयुक्त हिरे बोल रहे थे। उक्त अवसर पर व्यासपीठ पर  उपायुक्त पंढरीनाथ वेखंडे, के.जी स्कूलचे व्यवस्थापक एस.मोहम्मद अंसारी, इम्पॅक्ट के  व्यवस्थापक इमाम अंसारी, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले,राष्ट्रीय नागरी उपजीविका अभियान विभाग प्रमुख कैलास पाटिल, संजय ठाकरे उपस्थित थे। मनपा आयुक्त हिरे ने जानकारी देते हुए कहा कि शासन की अनेक योजना हैं जिसकी जानकारी युवकों को नहीं है इसलिए इस प्रकार का रोजगार सम्मेलन आयोजित कर युवाओं को नोकरी का अवसर उपलब्ध कर दिया गया है। ऐसे रोजगार सम्मेलन का युवा भरपूर लाभ उठाएं तथा केवल नोकरी पर ही निर्भर न रहते हुए अपना स्वतन्त्र व्यवसाय करें इसके लिए अब राज्य व्यवसाय कौशल्य केंद्र में प्रशिक्षण लें व इसका लाभ लेकर व्यवसायिक कौशल्य आत्मसात कराएं जिसमें स्वयंरोजगार का भरपूर अवसर उपलब्ध है। उक्त  स्वयंरोजगार के लिए बैंक, वित्तीय संस्था कर्ज की आपूर्ति उपलब्ध कर रही है।इसकी जानकारी युवाओं को लेना चाहिए ऐसा आवाहन मनपा आयुक्त मनोहर हिरे ने उक्त अवसर पर किया। इस रोजगार सम्मेलन में उम्मीदवारों को नामांकित कंपनियों द्वारा नोकरी प्राप्त कराई जाएगी, नई प्रशिक्षणा के लिए विविध व्यवसाय प्रशिक्षण दिया जाएगा। उक्त रोजगार सम्मेलन में आयसीआयसीआय, एचडीएफसी,आयसीसी  लोमर्ड, बैंक ऑफ बडोदा, फिनो बैंक ,  जीवन विमा जनरल इन्शुरन्स, फ्लिपकार्ट, ॲमेझॉन, वाईज  लाईन सर्विसेस,  प्रणव एसोसिएशन, एन.आय.डी.टी. ठाणे , देशमुख प्राइवेट लिमिटेड, महाराष्ट्र राज्य कौशल्य सोसायटी, रबाले एमआयडीसी नवी मुंबई , ब्राईट स्टार्स चॅरिटेबल ट्रस्ट, साहसी स्किल, ऍक्टिव सर्विसेस आदि कंपनियों के स्टॉल लगाये गये थे।उक्त अवसर पर रोजगार व स्वयंरोजगार के अवसर की जानकारी उपस्थित युवाओं को दी गई है। जिसमें लगभग 800 सुशिक्षित बेरोजगार युवा इस रोजगार सम्मेलन में उपस्थित थे जिसमें से 350 युवाओं को विविध कंपनियों ने पंजीकृत करके उन्हे रोजगार अथवा स्वयंरोजगार उपलब्ध कराने के लिए  आश्वासन दिया है।उक्त प्रकार की सभी जानकारी भिवंडी मनपा  आयुक्त मनोहर हिरे ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। .

Post a Comment

Blogger