Ads (728x90)

भिवंडी - कल्याण रोडपर कोनगांव स्थित शिवसेना चौक स्थित यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले  बिल्डर ने गाली-गलौज करते हुए लातघूंसों से मारपीट की घटना घटित हुई है। कोनगांव यातायात शाखा के पुकॉ.सुनिल वसंत आव्हाड व कोनगांव पुलिस स्टेशन के पुना. बुधा कोकतरे इन दोनों को मारपीट करन वाले पुलिस कर्मचारियों के नाम हैं।जिसमें सुनिल आव्हाड जो कोनगांव स्थित शिवसेना चौक में यातायात नियम का उल्लंघन करन वालों को विरुद्ध दिशा की ओर से आने वाले वाहनों को वापस कर रहे थे।उसी समय बिल्डर नंदकुमार विठ्ठल पाटिल ( ५१ निवासी .कोनगांव ) ने पुलिस द्वारा वापस किए जाने का विरोध कर हुज्जत तक्रार करते हुए गाली-गलौज की धक्काबुक्की शुरु होते ही सुनिल आव्हाड ने कोनगांव पुलिस स्टेशन में  फोन कर सहायता के लिए पुलिस कर्मचारियों की मांग की जिसपर पुना.बुधा कोकतरे इनकी सहायता के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। परंतु इन्हें भी बिल्डर नंदकुमार ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की।उक्त मारपीट प्रकरण में कोनगांव पुलिस स्टेशन ने बिल्डर नंदकुमार पाटिल के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस ने नंदकुमार पाटिल को गिरफ्तार कर लिया है। 

Post a Comment

Blogger