Ads (728x90)

-
आज के दिन देश भर में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में 325 स्थानों पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है ।इसी क्रम में भिवंडी के गोकुल नगर क्षेत्र स्थित  सिल्को हाउस में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन प्रात 9 बजे से सायंकाल 5 बजे तक किया गया था।इस कैंप में संकल्प ब्लड बैंक के डॉ राज शेखर नायर ने अपनी टीम के साथ सराहनीय सेवाएं प्रदान कर के 170 बोतल ब्लड जमा किया है ।वहीं कैंप की सारी व्यवस्था तेरापंथ की महिला मंडल ने सुचारू रूप से संभालते हुए कैंप को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास किया। उक्त कैंप को रोटरी क्लब भिवंडी, बोहरा समाज भिवंडी, भैरव आई अस्पताल ने अपना सहयोग दिया। तथा अनेक हिंदू मुस्लिम बंधुओं ने इस कैंप में बढचढकर भाग लिया। इस कैंप में भाजपा भिवंडी जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी, भाजपा के भिवंडी पश्चिम विधानसभा विधायक महेश चौघुले, शिवसेना के पूर्व विधानसभा विधायक रुपेश म्हात्रे, नगरसेवक सुमित पाटिल अतिथि के रूप में उपस्थित थे। वहीं तेरापंथ के वरिष्ठ गणमान्य मीठालाल जी शेठिया, जपरमल चौपडा, शांतिलाल राठौड़, अज्ञारी लाल बाफना, महावीर जैन, तेरापंथ अध्यक्ष प्रकाश बाफना, मंत्री रोहित जैन, दिनेश छाजेड, प्रखर युवा नेता व पूर्व तेरापंथ अध्यक्ष राकेश ओस्तवाल जैन आदि ने इस ब्लड डोनेशन कैंप को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास किया। उक्त जानकारी देते हुए राकेश ओस्तवाल जैन ने बताया कि ब्लड डोनेशन कैंप में जमा किया गया ब्लड सुरक्षित रूप से संकल्प ब्लड बैंक में जमा रखा जाता है और इसे गरीबों, मजदूरों व जरूरतमंदों को निशुल्क उपलब्ध कराया जाता है इस प्रकार की सेवाएं निरंतर जारी हैं जो भविष्य में भी जारी रहेंगी। 

Post a Comment

Blogger