पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कुंदन शिवशंकर विश्वकर्मा २९ निवासी गणेश नगर , कोनगांव ) यह लापरवाही के साथ अपनी यमाहा एफजेड मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच ०५ सीजेड ९६३५ द्वारा चलाकर भिवंडी कल्याण रोड पर विरुद्ध दिशा में रफ व तेजगति से यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए रांजनोली नाका से साईबाबा वजन काटा के पास जा रहा था। जिसे पुलिस सिपाही गणेश चकोर ने उसे पकड़ कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने के पश्चात इसके विरूद्ध कोनगांव पुलिस स्टेशन में धारा २७९ , सहित मोवाका कलम १८४ (२) (RRR ) प्रमाणे मामला दर्ज कराया है। जिसकी विस्तृत जांच सहायक पुलिस उप निरीक्षक बडेकर कर रहे हैं।
भिवंडी में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले युवक पर मामला दर्ज।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कुंदन शिवशंकर विश्वकर्मा २९ निवासी गणेश नगर , कोनगांव ) यह लापरवाही के साथ अपनी यमाहा एफजेड मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच ०५ सीजेड ९६३५ द्वारा चलाकर भिवंडी कल्याण रोड पर विरुद्ध दिशा में रफ व तेजगति से यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए रांजनोली नाका से साईबाबा वजन काटा के पास जा रहा था। जिसे पुलिस सिपाही गणेश चकोर ने उसे पकड़ कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने के पश्चात इसके विरूद्ध कोनगांव पुलिस स्टेशन में धारा २७९ , सहित मोवाका कलम १८४ (२) (RRR ) प्रमाणे मामला दर्ज कराया है। जिसकी विस्तृत जांच सहायक पुलिस उप निरीक्षक बडेकर कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook