Ads (728x90)

मीरजापुर। लक्ष्य से अधिक धान की खरीद के लिए विंध्याचल मण्डल के कमिश्नर  मुरली मनोहर लाल कमर कसे हुए हैं। इस अभियान में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों का भी नट-बोल्ट कसने हेतु क्षेत्र भ्रमण में भी तेजी के साथ लगे हुए हैं। उन्होंने संभागीय खाद्य नियंत्रक रवि कुमार से कहा है कि मिर्जापुर में जनपद के अधिकारियों से विचार विमर्श कर धान खरीद अभियान में तेजी लाएं तथा भदोही एवं सोनभद्र जनपदों में लक्ष्य का 150ः खरीददारी कराएं। उन्होंने मंडल के जिलाधिकारियों से कहा कि धान खरीददारी में लेखपालों को भी लगाएं ताकि वे सरकारी खरीद केंद्रों तक किसानों को धान की बिक्री के लिए प्रेरित करें। बुधवार को कमिश्नर ने गोपीगंज एवं जंगीगंज खरीद केंद्रों का निरीक्षण आरएफसी को साथ ले कर आकस्मिक निरीक्षण किया तथा वहां कांटा, किसानों के लाए धान, रजिस्टर तथा अन्य रिकार्डो को देखा। उन्होंने किसानों से धान की सफाई तथा बोरे में भराई के शुल्क के बारे में पूछा। किसानों ने निर्धारित शुल्क 20 रुपए प्रति कुंतल बताया। देर शाम कमिश्नर मुरली मनोहर लाल ने भदोही के जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे खरीद अभियान में लक्ष्य को पूरा ही नहीं बल्कि उससे आगे खरीद कराएं। निर्देश दिया कि खरीद केंद्रों पर जरूरत के अनुसार कांटा बढ़ाएं ताकि तौल में देरी न हो। उक्त 24.5 किलोमीटर की सड़क के निर्माण में मिली शिकायतों पर कमिश्नर ने मंडलीय टीएसी तथा भदोही के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी,  एडीएम तथा एसडीएम की टीम के साथ किमी 18 पर वाहन रोका तथा सड़क की खुदाई कराकर गुणवत्ता की जांच कराई। जांच के दौरान इलेक्ट्रानिक कटर न होने पर आदेश दिया कि ठीकेदार के रजिस्ट्रेशन में इसको अनिवार्य किया जाए। उन्होंने सड़क बनाने के साथ पटरी न बनवाए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई तथा कहा कि पटरी न होने पर दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। कमिश्नर ने पूरी टीम के साथ माधोपुर में डेढ़ वर्ष पूर्व बनी टंकी से 5 मजरों की पेयजल आपूर्ति का स्थलीय निरीक्षण किया। वहां जुटे ग्रामीणों ने कुछ स्थानों पर लीकेज की शिकायत की जिस पर उन्होंने मौके पर मौजूद जल निगम के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि लीकेज तत्काल ठीक कराएं तथा अंडरग्राउंड पीवीसी पाइप लाइन इस्टीमेट के अनुरूप लगा है या नहीं इसको सुनिश्चित कर आख्या दें। इस प्रकार कमिश्नर के दौरे में विविध कार्यदायी संस्थाओं का नट-बोल्ट टाइट किया गया।

Post a Comment

Blogger