-पर्यावरण षुद्विकरण अभियान के तहत 1250 वें दिन जारी रहा अनवरत पौधरोपण का क्रम
-राज्यसभा सांसद, षिक्षक एमएलसी सहित विधायक ने ग्रीन गुरू के हौसले को सराहा
मीरजापुर। खेलक्रांति अभियान एवं पर्यावरण षुद्विकरण अभियान द्वारा 1250 वें दिन अनवरत पौध रोपण के क्रम में गुरूवार को राज्यसभा सांसद, शिक्षक एमएलसी व मडि़हान विधायक ने पौध रोपण कर इस अभियान में गति देने का कार्य किया है। इस दौरान गुरूवार को अभियान को जारी रखते हुए खेलक्रान्ति अभियान एवं पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक सचिव अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु द्वारा 1 जुलाई 2015 से लगातार प्रतिदिन किये जा रहे पौध रोपण के 1250 वें दिन के क्रम में माध्यमिक शिक्षक संघ के जनपदीय सम्मेलन के दौरान राज्यसभा सांसद रामशकल ने शिक्षक विधायक चेत नारायण सिंह के साथ शिवलोक श्रीनेत महाविद्यालय पड़री के परिसर में महोगनी के पौध का रोपण किया। इस मौके पर सांसद रामसकल ने कहा कि ग्रीन गुरू का यह अभियान लोगों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं हैं। ऐसे में कार्यो में सभी की सहभागिता होनी चाहिए ताकि हरियाली को विस्तार देने के साथ हरियाली के प्रति समाज में जागरूकरता भी फैले। पौधरोपण के साथ ही साथ युवा कल्याण के जनपदीय खेलकूद रैली के उद्घाटन के अवसर पर आईटीआई मीरजापुर के परिसर में मुख्य अतिथि मडि़हान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कामिनी के पौध का रोपण किया। इस दौरान उन्होंने षिक्षक अनिल सिंह उर्फ ग्रीन गुरू के इस साहसिक और प्रेरणादाई पौधरोपण अभियान की प्रषंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। कहा प्रकृति और पर्यावरण के प्रति इनका अथाव लगाव व प्रेम वास्तव में प्रेरणापरक है। जिसमें सभी को सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर जेडी कामताराम पाल, डायट प्राचार्य फूलचन्द यादव, सुरेश मौर्य सभासद, संजय भाई पटेल, योगी रामध्यान सिंह, डॉ. प्रवीण सिंह, रमेश सिंह, प्रधानाचार्य वीके प्रशाद, जिला युवा कल्याण अधिकारी, श्रीप्रकाश दुबे, राजेन्द्र प्रसाद यादव ,राजेन्द्र प्रसाद मिश्र, विजय सिंह, शैलेश उपाध्याय, घनश्याम, कड़ेकान्त दुबे उपस्थित रहें हैं। इसी क्रम में ग्रीन गुरू द्वारा 1250 वें दिन के अवसर पर अपने आवासीय परिसर के गमले में साइकस के पौध के रोपण के साथ आचार्य रामचन्द्र शुक्ल पार्क में महोगनी के पौध का भी रोपण किया गया।
Post a Comment
Blogger Facebook