मुंबई के प्रकल्पबाधितों का पुनर्वसन किया गया . मात्र यह विभाग प्रदूषणयुक्त होने से न्यायालय ने प्रकल्पबाधितों पर्यायी मकान दिए जाने का आदेश दिया है. यह आदेश को अमलीजामा सरकार और मनपा द्वारा नही किये जाने पर रविवार से माहुल के निवासियों ने विद्याविहार में आंदोलन सुरू किया है.
आंदोलन के सातवें दिन विधायक मंगेश कुडाळकर की अगुवाई में म्हाडा के अध्यक्ष उदय सामंत की उपस्थिती में एक बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में मुख्य सचिव से संपर्क करकर म्हाडा, एसआरए व महापालिका के पास रिक्त पड़े हुवे मकान माहुल वासियों को आरक्षीत रखने का निर्णय लिया गया. यह मकान दने के बारे में दिवाली बाद और एक बैठक होने वाली है जब तक आंदोलन सुरू रहेगा यह मेधा पाटकर ने कहा.
Post a Comment
Blogger Facebook