महाराष्ट्र शासन सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्रकानुसार माह दिसंबर 2012 से लोकशाही दिन हेतु उसी दिन नागरिकों के आवेदन न स्वीकारते हुए नागरिकों के आवेदन की दो प्रति लोकशाही दिन के 15 दिन पूर्व मनपा कार्यालय में प्रस्तुत करना आवश्यक है।इस प्रकार का अध्यादेश निर्गमित किया गया है।इसलिए भिवंडी शहर के नागरिक दिसंबर महीने में होने वाले लोकशाही दिन के लिए 15 दिन पूर्व दिनांक 17 नवंबर से पूर्व आवेदन मनपा मुख्यालय के जनसंपर्क विभाग में संपर्क साधकर अपने आवेदन प्रस्तुत करें।आवेदक एक आवेदन में एक ही शिकायत प्रस्तुत करें,एक की अपेक्षा अधिक शिकायत वाले आवेदन को स्विकार नहीं किया जाएगा।इसी प्रकार आस्थापना विषयक, विविध न्यायालय लोकायुक्त,शासन स्तरपर,प्रलंबित प्रकरण तथा सूचना अधिकार कक्ष में आने वाले प्रकरण तथा राजकीय पक्ष के नगरसेवक संस्था के लेटर पॅड पर किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।यदि व्यक्तिगत स्वरूप से आवेदन नहीं किया गया तो उसे स्विकार नहीं किया जाएगा इसे सभी नागरिक अपने संज्ञान में लेते हुए 17 नवंबर से पूर्व अपने आवेदन जनसंपर्क विभाग में प्रस्तुत करें।उक्त प्रकार का आवाहन भिवंडी मनपा जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से की है।
Post a Comment
Blogger Facebook