Ads (728x90)

भिवंडी शहर में अल्पवयीन बच्चों के अपहरण की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं कि पद्मानगर क्षेत्र स्थित चार वर्षीय बच्चे का अपहरण होने की घटना प्रकाश में आई है ।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पद्मानगर स्थित दीपिका बार के समीप शंकर मंदिर के सामने रहने वाली मंजू   चार वर्षाय बच्ची घर के बाहर सुबह 11.30 बजे खेल रही थी।खेलते समय वह अचानक गायब हो गई। जब कुछ समय बीतने के बाद वह दिखाई नहीं दी तो मां विजयालक्ष्मी ने परिसर में अपनी बच्ची को तलाश की परंतु वह नहीं मिली।कोई  अज्ञात व्यक्ति ने अपहरण कर लिया है जिसकी शिकायत मां विजयालक्ष्मी ने काफी समय बाद हर पुलिस  स्टेशन में मामला दर्ज कराया  है। विजयालक्ष्मी की शिकाय पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है और बच्ची को तलाश करने में जुुट गई है।

Post a Comment

Blogger