Ads (728x90)

संवाददाता, भिवंडी ।भिवंडी के बज्में याराने अदब संस्था द्वारा उर्दू की प्ररसिद्ध लेखिका शमा अख्तर काजमी की राष्ट्रीय,राजनैतिक और सामाजिक समस्याओं पर आधारित महिलाओं के स्वस्थ विचारों से संबंधित लेख संग्रह ' सूरज सवा नेजे पर' के विमोचन कार्यक्रम का आयोजन 3 नवंबर की सांयकाल साढ़े छः बजे रईस हाईस्कूल कैम्पस स्थित गुलाम मोहम्मद मोमिन विमेंस कॉलेज ऑडिटोरियम में किया गया है। जिसकी अध्यक्षताा वरिष्ठ पत्रकार शमीम तारिक करेंगे।
   बज्में याराने अदब के अध्यक्ष डॉ.शकील अख्तर अंसारी ने बताया कि लेख संग्रह का विमोचन जामिया मिल्लिया इस्लामिया दिल्ली उर्दू विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ.खालिद महमूद करेंगे। उक्त अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार आलिम नकवी और बरकतुल्ला यूनिवर्सिटी भोपाल के परशियन विभाग की अध्यक्ष डॉ.ताहिरा अब्बासी लेख संग्रह पर अपना विचार प्रस्तुत करेंगी। रईस हाई स्कूल एंड ज्यु कॉलेज के प्रधानाचार्य जियाउर्रहमान अंसारी लेखिका शमा अख्तर काजमी को सम्मान पत्र देंगे। प्रमुख अतिथि के रूप में मो.असलम फकीह,शरीफ हसन मोमिन,डॉ.अब्दुस्सलाम अंसारी,मो.वजीहुद्दीन,प्रो.तसनीम फातिमा,ओबैस अरब,जावेद अख्तर खान और मो.आरिफ शेख उपस्थित रहेंगे। विमोचन समारोह का संचालन लेखक व व्यंगकार मो.रफी अंसारी सर करेंगेे। बज्में याराने अदब के अध्यक्ष डॉ.शकील अख्तर अंसारी ने भिवंडी के साहित्य प्रेमियों से शमा अख्तर काजमी की इस लेख संग्रह के विमोचन समारोह में उपस्थित रहकर हौसला अफजाई करने  का अनुरोध किया है।
   

Post a Comment

Blogger