भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन अंतर्गत पद्मानगर क्षेत्र में चार वर्षीय बच्ची मंजू के अपहरण की घटना अभी ताजी है कि कारिवली ,आदिवासीपाडा स्थित की चार वर्षीय बच्ची के अपहरण की घटना प्रकाश में आई है ।गौरतलब है कि शहर में छोटे बच्चों के अपहरण होने की घटना में निरंतर हो रही वृद्धि से अभिभावकों में भय का वातावरण व्याप्त है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कसरीन कुद्दुस मंसूरी (४ ) के अपहरण का प्रयास किए जाने की घटना घटित हुई है।यह बच्ची मौसी के लडकों के साथ खेल रही थी कि उसी समय अपहरणकर्ता जगदीश परमलाल पोष्टी ( ४७ निवासी मंगलशेठ चाल ,कारिवली ) ने बच्ची को कंधे पर उठाकर लेकर जा रहा था।उसी समय वह रोने लगी जिससे नागरिकों को उसपर शंका हुई और वह रास्ते पर रोक कर पूछताछ की तो बच्ची के अपहरण का प्रकरण प्रकाश में आया।और नागरिकों ने उसे पकडकर तुरंत पुलिस के हवाले किया और बच्ची को मुक्त कराकर उसे मौसी के हवाले किया। उक्त अपहरण प्रकरण भोईवाडा पुलिस स्टेशन ने दर्ज कर पुलिस उपनिरीक्षक जे.पी.जाधव ने अपहरणकर्ता जगदीश पोष्टी को गिरफ्तार कर लिया है और रविवार को न्यायालय में पेश किया जिसे मा न्यायालय ने आधारवाडी कारागृह में भेज दिया है
Post a Comment
Blogger Facebook