शहर पुलिस स्टेशन अंतर्गत गायत्रीनगर ,पद्मानगर क्षेत्र में रहने वाला इसी क्षेत्र की छात्रा जो क्लासेस में आते जाते समय पीछा करते हुए विनयभंग करने की घटना घटित हुई है। उक्त प्रकरण में शहर पुलिस स्टेशन ने विनयभंग करने का मामला दर्ज कर लिया है और युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रवण गणेश मुसुनूरी (१९ निवासी .गायत्रीनगर ) नामक मंचले ने उसी क्षेत्र की कक्षा ९ वीं की छात्रा १४ वर्षीय को जो स्कूल अथवा क्लासेस में आते जाते समय इसका पीछा करते हुए व नवरात्रोत्सव के समय भी छात्रा का गरबा खेलते समय हाथ पकडकर तू मुझे अच्छी लगती है ऐसा बोलकर मन में लज्जा उत्पन्न हो ऐसा कृत्य करता था।प्रतिदिन की छेड़छाड़ से तंग आकर छात्रा ने शहर पुलिस स्टेशन में पहुंच कर छेड़छाड़ करने वाले श्रवण के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है।पुलिस उक्त ने मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस उपनिरीक्षक प्रल्हाद भामरे ने श्रवण को गिरफ्तार कर लिया है इसे रविवार को न्यायालय में पेश किया गया जिसे मा न्यायालय ने एक दिन की पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।
Post a Comment
Blogger Facebook