Ads (728x90)

शहर के ब्राम्हण आली स्थित रहने वाले प्रसिद्ध कांदे ,बटाटा व्यापारी के घर में प्रवेश कर अज्ञात चोरों ने नकद रकम सहित सोने के आभूषण चोरी कर फरार होने की घटना घटित हुई है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार रमेश रामलखन जैसवाल (४४ निवासी . ब्राम्हण आली ) नामक  कांदा बटाटा व्यापारी के  घर में टॉयलेट की खिडकी का शीशा निकाल कर अज्ञात चोर इसी के द्वारा अंदर प्रवेश कर घर में रखे लोहे के कबाट का लॉकर तोडकर इसमें रखे १ लाख ६४ हजार रुपये नकद  ,६० हजार कीमत के ४० ग्राम का सोने का मंगलसूत्र ,३० हजार रुपये का २० ग्राम का सुवर्ण हार, साढेसात हजार रुपये का ५ ग्राम की अंगूठी इस प्रकार कुल २ लाख ६१ हजार ५०० रुपये कीमत का माल चोरी कर चोर फरार हो गए हैं। उक्त चोरी प्रकरण में निजामपूर पुलिस स्टेशन ने  अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच वपुनि. रमेश यादव के मार्गदर्शन में की जा रही है।

Post a Comment

Blogger