भिवंडी महानगरपालिका के दो कर्मचारियों को मनपा प्रशासन ने निलंबित कर दिया है। जिसमें प्रभाग समिति क्रमांक ४ अंतर्गत बीट निरीक्षक काम करने वाले धनजी चव्हाण को मनपा आयुक्त ने निलंबित किया है। मनपा आयुक्त द्वारा १४ नवंबर को सांयकाल कर वसूली बाबत एक बैठक का आयोजन किया गया था, उस बैठक में किसी भी प्रकार की सूचना दिए बगैर अवैध रूप से धनजी चव्हाण गैरहाजिर रहे व करवसूली में किसी प्रकार का सहकार्य भी नहीं कर रहे थे इसीलिए आयुक्त मनोहर हिरे ने धनजी चव्हाण को निलंबित कर दिया है। इसी प्रकार प्रभाग समिति क्रमांक पांच में लिपिक प्रतीक गायकवाड यह पूर्व दो महीने से बिनापरवानगी गैरहाजिर हैं , किसी प्रकार का छुट्टी के लिए आवेदन न देते हुए गैरहाजिर रहने के पश्चात कार्यालयीन शिस्त भंग करने पर प्रतीक गायकवाड को आयुक्त मनोहर हिरे ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए थे , इसी के अनुसार उपायुक्त दीपक कुरलेकर ने प्रतीक गायकवाड तथा धनजी चव्हाण को निलंबित कर दिया गया है।
Post a Comment
Blogger Facebook