Ads (728x90)


प्रयागराज, गंगापार के भाजपा  जिलाध्यक्ष शौम्या मिश्रा सुबह 9:30 बजे से 2:00 बजे तक भाजपा कार्यालय  फूलपुर में बैठकर फरियादियों की शिकायत सुनना तथा निस्तारण करना उनकी पहली प्राथमिकता बन गई है शौम्या मिश्रा फरियादियों की शिकायत सुनने के बाद
शिकायत सम्बन्धित अधिकारियों को  मौके पर जाकर निस्तारण करके रिपोर्ट देने का निर्देश देती हैं  दूसरे दिन जिलाध्यक्ष शौम्या मिश्रा फरियादियों  से फोन करके शिकायत सम्बन्धित अधिकारी को जाने के बाद क्या निस्तारण हुआ उसकी रिपोर्ट लेती हैं जिसको लेकर क्षेत्र की जनता में
शौम्या मिश्रा ने प्रयागराज जनपद में समाजसेविका के नाम एक अपनी ख्याति बना ली है क्षेत्र की जनता न्याय पाने के लिए सुबह 9:00 बजे से ही  भाजपा कार्यालय फूलपुर में आकर बैठ जाती है लोगो का मानना है कि जब से  भाजपा महिला जिलाध्यक्ष की कुर्सी शौम्या मिश्रा  ने संभाली है तब से आजतक जनता की समस्याओं  में बहुत हद तक कमी देखा जा रहा है
भाजपा विरोधी  नेता अपना अड्डा बदलता दिखाई दे रहे है

रिपोर्ट
कृष्णकुमार एडवोकेट
प्रयागराज

Post a Comment

Blogger