रिपोर्ट :- अरविंद दुबे
स्वदेशी जागरण मंच के सह संयोजक प्रयाग पंकज गाना का बयान- आज का दिन मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण, मैं भाग्यशाली हूं कि अयोध्या जा रहा हूं, प्रतापगढ़ और प्रयाग से भारी संख्या मे राम भक्त अयोध्या जा रहे हैं, राम एक विचारधारा है, हम सब मिलकर राम मंदिर बनाएंगे, सब साथ आएं तो जल्द बनेगा मंदिर, मंदिर बनाने के लिए प्लानिंग चाहिए, मुझे राम मंदिर का श्रेय नहीं चाहिए, आज की सरकार सबसे ताकतवर सरकार है, हमे मंदिर बनाने की तारीख चाहिए, सोए कुंभकर्ण को जगाने आया हूं, और कितने साल इंतजार करूं, हर हिन्दू की यही पुकार, पहले मंदिर फिर सरकार |
बाइट :- सह संयोजक प्रयागराज स्वदेशी जागरण मंच
Post a Comment
Blogger Facebook