कौडि़हार। नवाबगंज पुलिस ने पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर यातायात अभियान के तहत 4 दिनों में 450 वाहनों से दो लाख दस हजार रुपए तक सम्मन शुल्क वसूली की गई। इंस्पेक्टर नवाबगंज शिशुपाल शर्मा ने बताया कि इन दिनों नवाबगंज क्षेत्र के कौडि़हार, मंसूराबाद, लालगोपालगंज, आनापुर समेत कई स्थानों पर वाहन चेकिंग के दौरान चार पहिया वाहन व ट्रकों समेत 450 वाहनों का चालान करते हुए दो लाख दस हजार रुपए सम्मन शुल्क वसूला गया है। टीम में दरोगा मुनेंद्र सिंह, प्रीत पांडेय ,रणवीर सिंह, जयंत गुप्ता, कृपाशंकर सिंह, डांडी चौकी प्रभारी तारुणेद्र त्रिपाठी, मंसूराबाद चौकी प्रभारी राम आशीष यादव, लालगोपालगंज चौकी प्रभारी मनोज कुमार सिंह, श्रृंग्वेरपुर चौकी प्रभारी मानवेंद्र मिश्र,आनापुर चौकी प्रभारी सुशील कुमार आदि लोग शामिल रहे। ,,,, कौडि़हार से अभिमन्यु यादव की रिपोर्ट
नवाबगंज पुलिस ने 450 वाहनों से दो लाख का किया जुर्माना
कौडि़हार। नवाबगंज पुलिस ने पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर यातायात अभियान के तहत 4 दिनों में 450 वाहनों से दो लाख दस हजार रुपए तक सम्मन शुल्क वसूली की गई। इंस्पेक्टर नवाबगंज शिशुपाल शर्मा ने बताया कि इन दिनों नवाबगंज क्षेत्र के कौडि़हार, मंसूराबाद, लालगोपालगंज, आनापुर समेत कई स्थानों पर वाहन चेकिंग के दौरान चार पहिया वाहन व ट्रकों समेत 450 वाहनों का चालान करते हुए दो लाख दस हजार रुपए सम्मन शुल्क वसूला गया है। टीम में दरोगा मुनेंद्र सिंह, प्रीत पांडेय ,रणवीर सिंह, जयंत गुप्ता, कृपाशंकर सिंह, डांडी चौकी प्रभारी तारुणेद्र त्रिपाठी, मंसूराबाद चौकी प्रभारी राम आशीष यादव, लालगोपालगंज चौकी प्रभारी मनोज कुमार सिंह, श्रृंग्वेरपुर चौकी प्रभारी मानवेंद्र मिश्र,आनापुर चौकी प्रभारी सुशील कुमार आदि लोग शामिल रहे। ,,,, कौडि़हार से अभिमन्यु यादव की रिपोर्ट
Post a Comment
Blogger Facebook