मीरजापुर। आस्था की पावन नगरी विंध्याचल क्षेत्र में अवैध कार्यों पर तमाम प्रयासों विरोधियों के बाद भी रोक नहीं लग पा रहा है। जिले की तेज़ तर्रार ईमानदर पुलिस अधीक्षक को ठेंगा दिखाते थानाध्यक्ष विन्ध्याचल के संरक्षण में क्षेत्र में खुलेआम जुआ का संचालन आधा दर्जन जगहों पर हो रहा है। सूत्रों की माने तो लाखों का वारा न्यारा प्रतिदिन तास के पत्तो पर हो रहा। बावजूद इसके स्थानीय पुलिस का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है जो लोगों के गले नहीं उतर पा रहा है। स्थानीय लोगों की मानें तो जब इसकी शिकायत थानाध्यक्ष से की गई तो वो आंख बंद कर मौन धारण किये हुए है। शिकायत का असर इतना जरूर होता है कि अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों द्वारा नागरिकों को डराया धमकाया जाने लगता है जिससे चाहकर कर भी कोई शिकायत का साहस नहीं कर पाता। सूत्रों का कहना है कि मोटी रकम सेट हुई है जुआ खेलवाने को लेकर सूत्र तो यह भी बताते है कि एडवांस भी बंद कमरे ले लिया गया है। महाशय का यह भी कहना है कि मेरा क्या कोई बिगाड़ लेगा मेरी पकड़ एसपी से कही ज्यादा ऊपर तक है। लगता है इसलिए ईमानदार तेज़ तर्रार पुलिस कप्तान को ठेंगा दिखा जुआ खेलवाने में मस्त है।
Post a Comment
Blogger Facebook