Ads (728x90)

-
संवाददाता, भिवंडी ।भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल 2 अंतर्गत शहर में दोपहिया वाहनों को जलाने का प्रकरण निरंतर  जारी है। विगत 2 सप्ताह के बाद तीसरी घटना शहर के कामतघर स्थित हनुमान नगर में दत्त मंदिर के पास खड़ी की गई 5 मोटरसाइकिल  तथा एक साइकिल को शुक्रवार की सुबह आग के हवाले कर दिया गया। उक्त घटना में सभी पांच वाहन जलकर  खाक हो गए हैं। इस मामले में भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन ने सोनू शर्मा नामक  व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ और जांच कर रही है।

             गौरतलब हो कि भिवंडी शहर में विगत दो सप्ताह पहले 4 दिन के भीतर दीवान शाह दरगाह परिसर में दो अलग-अलग स्थानों पर मोटरसाइकिल जलाने की घटना घटित हुई थी। जिसमें एक घटना में उसी बिल्डिंग के रहने वाले एक 10 वर्षीय बालक को मोटरसाइकिल में माचिस की तीली जला कर आग लगाने का खुलासा सीसीटीवी कैमरे से हुआ था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । उसके बाद अब कामतघर स्थित हनुमान नगर के दत्त मंदिर के पास विनोद, किरण, लवकुश, सुशील उपेंद्र ने अपनी मोटरसाइकिल व स्कूटर तथा घनश्याम प्रजापति ने अपनी साइकिल रात में प्रतिदिन की तरह पार्क कर घर में सोने चले गए थे।इसी बीच किसी ने शुक्रवार की सुबह उक्त पांचों वाहनों में आग लगा दी। सभी वाहन धु- धू कर जलने लगे।आग लगने की घटना कुछ लोगों के संज्ञान में आई और वह आग बुझाने में जुट गए, साथ ही अग्निशमन दल को फोन द्वारा सूचित किया गया जब तक अग्निशमन दल व वाहन घटनास्थल पर पहुंचती पांचों वाहन जलकर खाक हो गए थे। इस संदर्भ में जिन लोगों की मोटरसाइकिल व साइकिल जलाई गई है, उन्होंने 3 लोगों के विरुद्ध भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में शिकायत की है। इस घटना में भिवंडी शहर पुलिस ने जांच के लिए सोनू शर्मा नामक युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच तथा आग लगाने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। इस प्रकार की घटनाओं से शहर में दो पहिया वाहन मालिकों में भय का वातावरण व्याप्त है। बता दें कि कामत घर क्षेत्र में अधिकांश रात को जो मोटरसाइकिल या अन्य दो पहिया वाहन सड़क पर पार्क किए जाते हैं । ऐसे वाहनों को अधिकांश रात को जागने वाले असामाजिक तत्व व चोरी करने वाले चोर अपना निशाना बनाते हैं।  इस क्षेत्र में एक पेट्रोल चोर गिरोह भी सक्रिय है जो, मोटरसाइकिल से पेट्रोल चोरी करता है और मौका पाकर  वह मोटरसाइकिल के  कीमती पार्ट्स खोल कर चोरी कर ले जाता है । इसी प्रकार शुक्रवार की  रात में ही कामतघर स्थित तडाली क्षेत्र के एक बिल्डिंग के सामने खड़ी एक पत्रकार की मोटरसाइकिल के दो कीमती हॉर्न चोर खोल कर ले गए हैं । जिसकी कीमत 15 सौ रुपये बताई गई है। भिवंडी में दोपहिया वाहनों के साथ हो रही इस प्रकार की घटनाओं पर नागरिकों ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए भिवंडी पुलिस के गश्ती दल विशेषता बीट मार्शल नामक गस्ती पुलिस दल के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया  है कि गस्ती पुलिस दल  रात में ठीक से गश्त नहीं करती है। रात के समय वह केवल शराब मटका दारू तथा अनैतिक धंधा वालों के पास जाकर केवल हफ्ता वसूली करती है और देर रात में मौका पाकर पुलिस चौकियों में गहरी नींद में सो जाती है। जिसकारण रात में उक्त प्रकार की  घटनाओं को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हो रहे हैं । कामत घर के नागरिकों ने भिवंडी पुलिस प्रशासन से मांग की है कि पूरे  कामतघर  क्षेत्र में रात को पुलिस गश्त बढ़ाई जाए तथा लापरवाही बरतने वाले बीट मार्शल के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।

Post a Comment

Blogger