जिसमे पेयजल , सफाई , प्रकाश , का मुद्दा गरमाया रहा । सेवा निवृत लेखा लिपिक का अवशेष देय रोकने का निर्णय लिया गया । सभासदों का आरोप था की पिछले दो वर्षो में नगर पालिका में क्रय किये गये वाहनों का रजिस्ट्रेशन न उपलब्ध कराये पर 31 सितम्बर को अवकाश ग्रहण किये लिपिक का फंड एव पेंशन कें भुगतान पर रोक लगाते हुये विधिक कार्यवाई का निर्णय लिया गया ।
बैठक में सभासद असलम , एव फर्जेन्द्र अली , का मुद्दा भी उठा । सभासदों ने कहाँ की लोग रजनीति गोटियां सेकने कें लिये सभासदों कें खिलाफ मुकदमा दर्ज करा रहे हैं । बता दें की नगर में हो रहे मुस्लेमीन कमेटी कें चुनाव को लेकर हुये विवाद में दोनो सभासदों कें विरूद्ध मुकदमा दर्ज़ हुआ हैं
बैठक में सत्तर लाख रुपये से विकास कार्य कराने का प्रस्ताव भी पास किया गया ।
नगर में शो पीस बने सोलर लाइट को बदलने की मांग सभासद कुमार आनंद ने उठाया कहा की नगर में 60 बैटरी एव उसके सोलर प्लेट खराब हो गये हैं । जिसको दिपावली कें पहले बदलवाने की मांग किया । जिस पर अध्यक्ष गुलाब दास मौर्या ने तत्काल बदलवाने का निर्णय लिया ।
बैठक में अधिशासी अधिकारी विनय कुमार तिवारी , सभासद कृष्ण कुमार तिवारी , इरशाद आलम , रामजियाव , सिधार्थ सिंह , संतोष कुमार गुप्ता , विजय, चंचला मिश्रा , पूजा देवी, सीबी बेगम, साहित अन्य उपस्थित रहे।
बैठक में सभासद असलम , एव फर्जेन्द्र अली , का मुद्दा भी उठा । सभासदों ने कहाँ की लोग रजनीति गोटियां सेकने कें लिये सभासदों कें खिलाफ मुकदमा दर्ज करा रहे हैं । बता दें की नगर में हो रहे मुस्लेमीन कमेटी कें चुनाव को लेकर हुये विवाद में दोनो सभासदों कें विरूद्ध मुकदमा दर्ज़ हुआ हैं
बैठक में सत्तर लाख रुपये से विकास कार्य कराने का प्रस्ताव भी पास किया गया ।
नगर में शो पीस बने सोलर लाइट को बदलने की मांग सभासद कुमार आनंद ने उठाया कहा की नगर में 60 बैटरी एव उसके सोलर प्लेट खराब हो गये हैं । जिसको दिपावली कें पहले बदलवाने की मांग किया । जिस पर अध्यक्ष गुलाब दास मौर्या ने तत्काल बदलवाने का निर्णय लिया ।
बैठक में अधिशासी अधिकारी विनय कुमार तिवारी , सभासद कृष्ण कुमार तिवारी , इरशाद आलम , रामजियाव , सिधार्थ सिंह , संतोष कुमार गुप्ता , विजय, चंचला मिश्रा , पूजा देवी, सीबी बेगम, साहित अन्य उपस्थित रहे।
Post a Comment
Blogger Facebook