Ads (728x90)

-
शक्ति व साधना के नौ दिनी शारदीय नवरात्र पर्व का बुधवार को शुभ मुहूर्त में घट और देवी प्रतिमाओं के साथ शुभारंभ हुआ। शहर में करीब एक हजार स्थानों पर सजे पंडालों में मां दुर्गा-काली की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं तो वही बोरीवली पश्चिम स्थित कूची ग्राउंड के "जय हो और मीरास नवरात्रि उत्सव २०१८" में हज़ारो की लागत से आकर्षक झांकियां सजाई गई हैं। १० अक्टूबर से लेकर १८ अक्टूबर २०१८ तक  श्याम ७ बाजे से रात १० बाजे तक ये महत्सोव मनाया जायेगा।

जय हो के विपुल शाह और मीरास नवरात्रि के देवेश शिरोडकर ने प्रसिद्ध गुजराती सिस्टर प्रीती पिंकी द्वारा जय हो और मीरास नवरात्रि उत्सव २०१८ का आयोजन किया गया है जो चेतना इवेंट्स द्वारा मैनेज किया गया है।  

जय हो और मीरास नवरात्रि उत्सव २०१८ में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जैसे मुकेश खन्ना, दीपशिखा नागपाल, डीजे शीज़वुड, रोहित रॉय, श्रीया तिवारी और सनी पंचोली जैसे कई हस्तियों की उपस्थित देखि गयी। 

Post a Comment

Blogger