Ads (728x90)

मुंबई क्षेत्र में ओला टैक्सी चालकों की हड़ताल गत दिनों से शुरू है। इसी बीच एक ओला टैक्सी चालक ने मुंबई से यात्री को लेकर कल्याण जाने के  लिए निकला था। उसे रात के समय हाइवे स्थित राजनोली बाई पास नाका पर चार ओला टैक्सी चालकों ने  रोक कर उसके साथ जमकर मारपीट की, और टैक्सी में तोड़फोड़ कर क्षति पहुंचाया। ओला टैक्सी चालक यूसुफ नवीद शेख-23 निवासी घाटकोपर, मुंबई की शिकायत पर कोनगांव पुलिस ने मारपीट करने वाले 3 हड़ताली ओला टैक्सी चालकों के विरुद्ध मामला दर्ज कर  गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों मुंबई क्षेत्र में ओला टैक्सी चालकों की हड़ताल चल रही है। इसी बीच घाटकोपर मुंबई के रहने वाला यूसुफ शेख नामक टैक्सी चालक घटना के दिन मुंबई से यात्री लेकर कल्याण पहुंचाने के लिए निकला था। जिसे भिवंडी बाईपास हाईवे स्थित राजनोली नाका पर हड़ताल में शामिल 4 टैक्सी चालक जिसमें सुल्तान अब्दुल सलाम शेख 25, अशफाक अब्दुल समद खान 36, शाहिद मोहम्मद उस्मान खान 36 व एक अन्य उनके साथी  सहित चारों ने यूसुफ की ओला टैक्सी रोक ली और उससे पूछा कि जब कंपनी  की हड़ताल शुरू है, तो तुम टैक्सी कैसे चला रहे हो ? इस तरह का प्रश्न करते हुए चारों चालकों ने टैक्सी की डिवाइस, बंपर, व लाइट तोड़ दी और चालक यूसुफ को लातघूंसों से मारपीट कर गाली-गलौज देते हुए धमकी दी कि, हड़ताल तक तू टैक्सी लेकर भिवंडी की ओर आया तो तुझे छोडेंगे नहीं । उक्त मारपीट और तोड़फोड़ की घटना के संदर्भ में ओला चालक यूसुफ नवीद शेख ने कोनगांव पुलिस स्टेशन में टैक्सी में तोड़फोड़ ,धमकी देने और मारपीट का मामला दर्ज कराया है ।कोनगांव पुलिस ने ओला टैक्सी चालक के साथ मारपीट करने तथा टैक्सी में तोड़फोड़ करने के मामले में सुल्तान, अशफाक व शाहिद को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जिन्हें न्यायालय ने एक दिन के लिए पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है। उक्त मामले  की विस्तृत जांच पुलिस उपनिरीक्षक रूप चंद शेले कर रहे हैं।

Post a Comment

Blogger