Ads (728x90)

भिवंडी।एम हुसेन।।नालासोपारा क्षेत्र निवासी एक व्यवसायी मंगल यादव अपने अन्य साथियों के साथ नालासोपारा रेल्वे स्टेशन से बोलेरो द्वारा जारहे थे कि इनका पीछा करते हुए भूमाफिया संजय महतो बिहारी,प्रमोद यादव अपने अन्य साथियों के साथ पहुंचे और इनके ऊपर प्राणघातक हमला कर दिया और इन्हें घायल अवस्था में छोडकर फरार हो गए, घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। और मंगल यादव व सुनील यादव की शिकायत पर वालिव पुलिस स्टेशन ने संजय महतो बिहारी, संतोष यादव, अशोक यादव, प्रमोद यादव, चरित्र पाल, मंगरू यादव, बब्लू पाल आदि के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है परंतु उक्त सभी गुंडे पुलिस को चकमा देकर आजाद घूम रहे थे। जबकि उक्त आरोपियों में विशेष रूप से संजय महतो बिहारी, निवासी धानुबाग नालासोपारा (पूर्व) जो श्रीराम नगर, बिलाल पाडा, वाकन पाडा, आदि क्षेत्रों में धमकाना, हफ्ता वसूली करना,अवैध रूप से आम लोगों की संपत्ति पर कब्जा करना इस प्रकार से लोगों को आतंकित कर दहशत फैलाया है। क्षेत्र में लोग इसके आतंक के भय से इसके विरुुद्ध जुबान खोलने का साहस नहीं करते हैं कारण यह है कि इनकी एक बडी सक्रिय गौंग है।इनके विरुद्ध विविध पुलिस स्टेशनों में भादवि 324, 326,315,143.147,दंगा भड़काने, मकोका 395 व 307 जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उक्त प्रकरण पालघर जिला के पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आते ही विगत 5.10.018 को मामले को गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से नालासोपारा पूर्व पुलिस स्टेशन के वपुनि को कार्रवाई करने का आदेश दिया। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार नालासोपारा पूर्व पुलिस स्टेशन सक्रिय हुई और संजय महतो बिहारी, संतोष यादव, अशोक यादव को गिरफ्तार कर इन्हें न्यायालय में पेश किया जिन्हें मा न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया है तथा बाकी आरोपी फरार हैं। उक्त गुंडों के विरुद्ध पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से उक्त शिकायतकर्ता तथा क्षेत्र की आम जनता ने राहत की सांस ली है और पुलिस प्रशासन विशेष रूप से पुलिस अधीक्षक के प्रति आभार व्यक्त किया है। वहीं क्षेत्र की जनता तथा कुछ स्थानीय सामाजिक संस्थाओं ने पुलिस प्रशासन से उक्त गुंडा प्रवृत्ति के लोगों के विरुद्ध मकोका जैसी धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की मांग की है तथा गैंग के अन्य सदस्यों को तडीपार करने की मांग की है।

Post a Comment

Blogger