भिवंडी। एम हुसेन ।मुंबई की प्रसिद्ध संस्था सोशल एजुकेशनल एंड वेलफेयर एसोसिएशन(सेवा)द्वारा मुंबई के इस्लाम जिमखाना ग्राउंड पर आयोजित भव्य समारोह में भिवंडी की सब से पुरानी शैक्षिक संस्था कोंकन मुस्लिम एज्युकेशन सोसायटी आफ ठाणे डिस्ट्रिक्ट के अधयक्ष असलम फकीह साहब को उनकी शैक्षिक,सामाजिक एवं प्रशासनिक सेवाओं के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान विधायक आरिफ नसीम खान एवं मौलाना सय्यद खालिद अशरफ के शुभहस्तों "लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड" से सम्मानित किया गया। बता दें कि असलम फकीह गत २५ वर्षों से संस्था के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालते हुए सक्रीय रुप से कार्यरत हैं।आप की अध्यक्षता में संस्था द्वार संचालित शिक्षण संस्थाओं में बीस हज़ार से अधिक छात्र एवं छात्राएं अध्यनरत हैं।सभी संस्थाएं आधुनिक साज सज्जा से परिपूर्ण हैं।यहां से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी अपने विद्यालय,शहर और देश का नाम रोशन कर रहे हैं।इस खुसी के अवसर पर केएमई सोसायटी के सचिव डॉ मुसद्दिक़ पटेल,सह सचिव मोईद आगा,कोषाध्यक्ष अब्दुर्रहमान फकीह एवं अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण तथा रईस हाई स्कूल एंड ज्यु कालेज के चेयरमैन शफी मुकरी,प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी,उपप्रधानाचार्य आमिर सिद्दीक़ी,सहायक मुख्यध्यापक मुखलिस मदू,सुपरवाइज़र्स असरार पठान,महमूद बरकती,फीरोज़ुद्दीन शेख,वायसीएमओयू अभ्यास केंद्र के संयोजक अब्दुल अज़ीज़ अंसारी और समस्त स्टाफ ने असलम फकीह साहेब को बधाई दी ।
Post a Comment
Blogger Facebook