Ads (728x90)


भिवंडी। एम हुसेन । माता के जयकारों से पूरा ग्रामीण इलाका  भक्तिभाव में डूबा हुआ है ।भिवंड तालुका के शेलार ग्राम पंचायत में ओम साई मित्र मंडल द्वारा स्थापित मातारानी की मनमोहक प्रतिमा भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है ।विगत 20 वर्षों से लगातार नवरात्रि के समय नौ दिन मुम्बई से आये जागरण के कलाकारों द्वारा  मातारानी की भेटे एवं चौकी के आयोजन से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है । सोमवार को वापी से अनिल यादव म्यूजिकल ग्रुप,मंगलवार को अंजलि पाठक ,बुधवार को राजेश दुबे एवं शुक्रवार को संजय तिवारी  द्वारा सफल  जागरण प्रस्तुत किया जाएगा ।मंडल के अध्यक्ष संजय दुबे ,कार्याध्यक्ष विनोद मौर्या ,कोषाध्यक्ष मिथिलेश ठाकुर ,एवं तमाम पदाधिकारियों के साथ इस सफल आयोजन में स्थानीय सरपंच संदीप पाटिल, जिला पंचायत सदस्य अरुण भोईर ,पूर्व सरपंच घनश्याम भोईर ,प्रवीण पाटिल,यशवंत भोईर सहित सभी लोगो का भरपूर सहयोग मिलता है ।उक्त आयोजन में शाम की आरती बडे धूमधाम से की जाती है जिसकी तालुका सहित भिवंडी में काफी सराहना की जा रही है ।मंडल के लोगो से निवेदन किया है कि अधिकाधिक संख्या में लोग आकर मातारानी के दर्शन कर एवं जागरण में शामिल होकर मंडल का उत्साहवर्धन करें ।

Post a Comment

Blogger