Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।हिंदूहृदय सम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे के आशीर्वाद से व शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के आदेशानुसार तथा युवा नेता आदित्य ठाकरे के मार्गदर्शन में भारतीय विद्यार्थी सेना के तालुका सचिव पद पर वडूनवघर के पूर्व सरपंच राजेश धाकल्या पाटिल को नियुक्त किया गया है। शिवसेना तालुकाप्रमुख विश्वास थले ,ठाणे जि.प. बांधकाम व आरोग्य समिति के सभापति सुरेश (बाल्या मामा ) म्हात्रे ,विधायक शांताराम मोरे ,जि. प. सदस्य गोकूल नाईक,प्रविण पाटिल , विशूभाऊ म्हात्रे ,पं. स. सदस्य रवि पाटिल ,विकास भोईर ,कृ.उ.बाजार समिति सभापति अनंता पाटिल,महिला आघाडी प्रमुख कविता भगत ,मिनल पाटिल आदि की उपस्थिति में राजेश पाटिल ने इन्हें नियुक्ति पत्र दिया।पाटिल के नियुक्त होने से शिवसैनिकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया और इन्हें वडूनवघर - कारिवली ,राहनाल आदि जि. प. गट अंतर्गत पार्टी को मजबूत करने व बढाने के लिए जवाबदारी सौंपी गई है।

Post a Comment

Blogger