Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।मजदूर बहुल क्षेत्र है इसे ध्यान में रखते हुए असंगठित कामगार कांग्रेस के भिवंडी जिलाध्यक्ष हुजैफ अंसारी द्वारा 2 मदीना अपार्टमेंट, बाला कंपाउंड, रऊफ सेठ बिल्डिंग के सामने भिवंडी स्थित निशुल्क डायबिटीज,ब्लड ग्रुप जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन पूर्व नगराध्यक्ष रऊफ अंसारी ने किया। उक्त अवसर मुख्य अतिथि के रूप भिवंडी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शोएब गुड्डू तथा विशेष अतिथि के रूप में ठाणे जिला असंगठित कामगार कांग्रेस तुफ़ैल फारूकी व प्रदेश उपाध्यक्ष परवेज खान पीके आदि उपस्थित थे।उक्त शिविर में मेक्सिम लेबोरेटरी एंड रिसर्च सेंटर की टीम शाद मुल्तानी, तौसीफ अंसारी, सिराज खान ने अपनी सराहनीय सेवाएं प्रदान करते हुए 155 लोगों की जांच की। उक्त अवसर पर भिवंडी जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी शोएब गुड्डू ने आयोजक मंडल को बधाई देते हुए कहा कि आज भाजपा के शासनकाल में शांति के साथ विशेष रूप से गरीबों व मजदूरों को पेट भरना और स्वास्थ्य रहना मुश्किल हो गया है जो बहुत ही दुखद घटना है।ऐसी परस्तिथि में हम सभी को सेवाभावी रूप से गरीबों मजदूरों की निस्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिए।उक्त अवसर हुजैफ अंसारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इसी प्रकार भविष्य में भी हमलोग निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करते रहेंगे।

Post a Comment

Blogger