Ads (728x90)

राजगढ़ (मीरजापुर) थाना पुलिस ने एक अभियुक्त को गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बताते हैं कि मड़िहान थाना के उपनिरीक्षक अनवर खान मय हमराह आरक्षी मूलचंद थाना मड़िहान चेकिंग कर रहे थे। की तभी चेकिंग के दौरान किसान ढाबा के सामने से अभियुक्त नागेश्वर पुत्र गुलाब निवासी दरबान इंदिरा नगर थाना मड़िहान को 670 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार कर 247/18 के अन्तर्गत धाराओ में मुकदमा पंजिकृत कर जेल भेज दिया।

Post a Comment

Blogger