Ads (728x90)

मध्य रेल  अपने उपनगरीय सेक्शन पर अनुरक्षण कार्य के लिए मेगा ब्लॉक संचालित करेगा जिसका  विवरण निम्नानुसार हैं: -



मेन लाइन : -

 माटुंगा-मुलुंड डाउन फास्ट लाइन पर दिनांक 06/07.10.2018 (शनिवार/रविवार मध्यरात्रि) को 01.00 बजे से 06.00 बजे तक



डाउन मेल / एक्सप्रेस और सवारी गाड़ियों का डायवर्जन : -

 डाउन मेल / एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12051 दादर-मडगांव जन शताब्दी एक्सप्रेस, 51153 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- भुसावल सवारी गाड़ी तथा 22105 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-पुणे इंद्रायणी एक्सप्रेस को माटुंगा तथा मुलुंड के बीच डाउन धीमी लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा तथा ये गाडियाँ अपने गंतव्य स्थान पर 20 मिनट देरी से पहुचेंगी ।



उपनगरीय सेवाओं का रद्दीकरण : -


विध्याविहार से 05.39 बजे प्रस्थान करने वाली कुर्ला- कल्याण लोकल तथा दादर से 06.48 बजे प्रस्थान करने वाली दादर-कल्याण लोकल को रद्द किया गया है और दादर से 08.07 बजे प्रस्थान करने वाली दादर-कल्याण लोकल को दादर के बजाय विध्याविहार से 08.21 बजे चलाया जाएगा ।



हार्बर लाइन: -



छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-कुर्ला/माहिम अप एवं डाउन हार्बर लाइन पर मध्यरात्रि 01.20 बजे से सुबह 06.20 बजे तक



पनवेल / बेलापुर / वाशी के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस/वडाला रोड से 04.32 बजे  से 06.46 बजे तक प्रस्थान करने वाली डाउन हार्बर सेवाएं तथा पनवेल / बेलापुर / वाशी से 04.03 बजे से 05.59 बजे तक प्रस्थान करने वाली छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस अप हार्बर सेवाएं रद्द की गयी है ।  



बांद्रा/अंधेरी के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 04.26 बजे  से 06.51 बजे तक प्रस्थान करने वाली डाउन हार्बर सेवाएं तथा बांद्रा/अंधेरी से 05.13 बजे से 06.16 बजे तक प्रस्थान करने वाली छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस अप हार्बर सेवाएं रद्द की गयी है ।  



हालांकि ब्लॉक के दौरान (शटडाउन अवधि को छोड़कर) छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस - कुर्ला तथा कुर्ला - पनवेल के लिए विशेष लोकल चलाई जाएगी ।



ब्लॉक अवधि के दौरान हार्बर लाइन के यात्रियों को मेन लाइन और पश्चिम रेल से यात्रा करने की अनुमति दी गई है।



इन ब्लॉकों के कारण, उपनगरीय गाड़ियों में अधिक भीड़ की संभावना है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा करते समय कोई जोखिम न लें। उनसे अनुरोध है कि वे गाड़ी के पायदान, गाड़ी की छत पर यात्रा न करे तथा अत्यधिक भीड़-भाड़ वाली गाड़ियों में यात्रा न करे । बुनियादी ढांचे की सुरक्षा हेतु ऐसे अनुरक्षण ब्लॉक आवश्यक हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे उक्त प्रयोजन हेतु रेलवे प्रशासन का सहयोग करे ।

Post a Comment

Blogger