Ads (728x90)

मुंबई के ट्राइडेंट हॉटेल में अहलादा इंजीनियर्स  लिमिटेड ने एनएसई के एनएमई प्लेटफॉर्म इमर्ज पर प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव बुक बिल्ट इसयू हुवा जो प्राइस बैंड 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर के लिए 147 रुपये है और इस निर्गम का खुलने की तिथि है 11 सितंबर, 2018 और बंद होने की तिथि होगी 18 सितंबर, 2018 और इस अवसर पर मीडिया को सम्भोदित करते मौजूद श्री सुरेश रेड्डी(एमडी अहलादा इंजीनियर्स) श्री के.श्रीनिवास और श्री हरि सूर्य।

Post a Comment

Blogger