भिवंडी। एम हुसेन ।मुंबई नाशिक महामार्ग पर अंजूर पेट्रोल पंप के सामने तेजगति से आने वाले ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, इस सडक दुर्घटना में ३० वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बीते कल सायंकाल घटित हुई है जिसमें मृतक की पहचान न होने के कारण पुलिस द्वारा उसके रिश्तेदारों की तलाश की जा रही है।उक्त सडक दुर्घटना प्रकरण में ट्रक चालक रवि किसन कोकाटे (४३ निवासी . डोंगरीपाडा ,ठाणे ) के विरुद्ध नारपोली पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुउनि. मारुती कारवार कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook