मुंबई के अँधेरी स्तिथ आईटीसी मराठा होटेल में टाटा मोटर्स ने उनकी नई स्टाइलिश प्रोडक्ट टाटा टियागो एनअरजी कार लांच किया जो दिखने में काफी स्टाइलिश है साथ ही तीन कलर में उपलब्ध होगी और पेट्रोल कार की कीमत है 5,53,995 रु और डीजल कर की कीमत है 6,38,995 है और इस अवसर पर मौजूद श्री गुइन्टर ब्यूटस्कीक (चीफ एग्जीक्यूटिव व मैनेजिंग डायरेक्टर, टाटा मोटर्स) व श्री मयंक पारीक (प्रेसिडनेट व पैसेंजर व्हीकल बिज़नेस यूनिट, टाटा मोटर्स)।
Post a Comment
Blogger Facebook