भिवंडी ।एम हुसेन । भिवंडी तालुुका के कारीवली गांव, तालाब के पास, खारबांव रोड भिवंडी स्थित भिवंडी मजदूर बहुल क्षेत्र है इसे ध्यान में रखते हुए यदुकुल कंस्ट्रक्शन एण्ड डेव्हलपर्स द्वारा सस्ते दामों पर मकान बनाकर आसान किश्तों पर विक्री करने की योजना बनाई गई है जिसका उद्घाटन समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष व गोवंडी के विधायक अबू आसिम आज़मी के शुभहस्तों किया गया। उक्त अवसर पर अबु आसिम आजमी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की धरती ने हमें जन्म दिया है और महाराष्ट्र की धरती ने पाला है और पाल रही है इसलिए यह दोनों ही हमारी माता हैं। दोस्तो कुछ लोगों को यह अच्छा नहीं लग रहा है, इसीलिए दोनों प्रदेश वासियों को बांटने के लिए योजनाबद्ध तरीके से षडयंत्र रचा जा रहा है जिसे हम कभी सफल नहीं होने देंगे । उत्तर प्रदेश के लोगों ने अपने खून पसीने से सींचकर महाराष्ट्र को संवारने के लिए यहां काम किया है इसलिए यहां उत्तर प्रदेश के लोगों को भी पूरा सम्मान मिलना चाहिए। वहीं अबु आसिम आजमी ने महाराष्ट्र के सपूतों का भी अभिनंदन करते हुए कहा कि मैं महाराष्ट्र के सपूतों को बधाई देता हूं कि इन्होंने उत्तर प्रदेश के भाइयों को यहां आने पर बगैर किसी भेदभाव के अपने गले लगाया और कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं इसी का परिणाम है कि महाराष्ट्र अन्य प्रदेशों की अपेक्षा दिन दोगुना रात चौगुना विकास कर रहा है। दोस्तो सर्वांगीण विकास, अमन शांति व न्याय ही हमारा लक्ष्य है। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र विधानसभा के सत्र में अबु आसिम आजमी ने जन्माष्टमी के दिन छुट्टी दिए जाने की मांग की थी जिसे सदन ने स्वीकारते हुए मंजूरी दे दी है जिसके उपलक्ष्य में उपस्थित हजारों मान्यवरों ने एकसाथ खड़े होकर अबु आसिम आजमी का भव्य सत्कार करते हुए बधाई दी। वहीं भिवंडी सपा जिलाध्यक्ष अरफात शेख ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए यदुकुल कंस्ट्रक्शन एण्ड डेव्हलपर्स को बधाई दी, और कहा कि इनके द्वारा सराहनीय कार्य जंगल में मंगल जैसा है जो निश्चित रूप से हमसब के लिए लाभदायक साबित होगा। उक्त अवसर पर वसई विरार महानगरपालिका के महापौर रूपेश जाधव, सपा प्रदेश उपाध्यक्ष अजय यादव, भिवंडी जिलाध्यक्ष अरफात शेख, सभाजीत यादव, देवमणि यादव, अवधेश यादव, लल्लू यादव, विनोद यादव, अखिलेश यादव, एसपी यादव( मामा), रिजवान अहमद मिस्टर, सपा नेत्री सुग्गीदेवी यादव, अब्दुस्सलाम नोमानी, जलीस आजमी, जुबेर शेख, मुनव्वर शेख,आफाक फारूकी, श्रीनारायण तिवारी, शमीम अंसारी, अफजल शेख, समीर सरदार, अरविंद यादव आदि सपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता व स्थानीय भारी संख्या में उपस्थित थे।
Post a Comment
Blogger Facebook