Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।मनपा प्रशासन द्वारा धार्मिक पंडाल के लिए  प्रति चौरस फुट 15 रूपये शुल्क निर्धारित किया गया था परंतु इस प्रकार से की गई वृध्दि पर गणेश भक्तों ने नाराजगी जताई थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए भिवंडी मनपा महापौर जावेद दलवी ने शुल्क दर घटाकर प्रथम तीन दिन के लिए प्रति चौरस फुट 2 रूपये व आगामी दिनों के लिए प्रति चौरस फुट 1रूपये के दर से शुल्क भुगतान करने का आदेश मनपा प्रशासन को दिया है।इस प्रकार के निर्णय से महापौर के प्रति गणेश भक्तों में हर्ष व्याप्त है। ज्ञात हो कि पूर्व माह मनपा प्रशासन द्वारा आदेश पारित कर धार्मिक उत्सव हेतु शहर में पंडाल लगाए जाने के लिए मनपा मंजूरी शुल्क की दर प्रति चौरस फुट वसूलने के लिए आदेश प्रवाना प्रभाग को दिया था। जिसपर आपत्ति जताते हुए गणपति महामंडल अध्यक्ष मदन भोई व अन्य पदाधिकारियों ने मनपा महापौर जावेद दलवी, मनपा आयुक्त मनोहर हिरे, ठाणे पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर को ज्ञापन देकर धार्मिक उत्सव के पंडाल के लिए लगाए गए शुल्क में वृद्धि किए जाने पर तीव्र विरोध करते हुए कम करने की मांग की थी । जिसे महापौर जावेद दलवी ने गंभीरता से लेते हुए मनपा महासभा में मनपा प्रशासन द्वारा की गई धार्मिक मंडप शुल्क वृद्धि को पूर्णतया अमान्य कर दिया तथा महासभा में मंजूर की गई मंडप शुल्क के अनुसार ही वसूल किए जाने का आदेश मनपा प्रशासन को दिया। महापौर जावेद दलवी व आयुक्त मनोहर हिरे द्वारा लिए गए उक्त निर्णय का गणपति महामंडल के अध्यक्ष व पदाधिकारियों ने स्वागत किया है।

Post a Comment

Blogger