Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी तालुका के पारिवाली( कबाड़ बुद्रुक) गांव स्थित नडगेपाड़ा में अपने घर के पास के कुएं में गिरकर वृद्ध महिला ताराबाई देहू मुकने 60 की मृत्यु हो गई है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी  के अनुसार मृतका ताराबाई घटना से पहले रात में भोजन कर घर से निकली थी। जो रात के समय सोने के लिए घर नहीं आई। सुबह उनके बच्चों ने उनकी तलाश शुरू की तो उन्हे कुएं में उनका शव तैरता हुआ दिखाई दिया । परिवार वालों ने इस घटना की जानकारी  तालुका पुलिस स्टेशन को दी। तालुका पुलिस स्टेशन अंतर्गत कार्यरत पुलिस उपनिरीक्षक मोतीराम पवार पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों की सहायता से ताराबाई कि शव कुएं से निकाला और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम करने के लिए स्वर्गीय इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में भेज दिया है। उक्त घटना की विस्तृत जांच भिवंडी तालुका पुलिस कर रही है।
Attachments area

Post a Comment

Blogger