Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।वर्तमान समय में देश भर में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा अपनी विफलता छिपाने के लिए  तरह तरह के हथकंडे का बे जा इस्तेमाल कर रही है जिसकी जीती जागती मिसाल है देशवासियों के मतदार सूची से नाम हटाना। जिसे समाजवादी पार्टी किसी कीमत पर सफल नहीं होने देगी। इसी प्रकार भिवंडी शहर में मतदाताओं को आए दिन नाम दर्ज करवाने के लिए और इसे बेहतर बनाने में आने वाली समस्याओं से आए दिन परेशान होना पड़ता है और नाम डालने के लिए विविध समस्याओं का सामना करना पड़ता है, नागरिकों की इन्हीं समस्याओं और कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए गैबीनगर क्षेत्र स्थित वफा काम्प्लेक्स में एक कार्यालय का उद्घाटन भिवंडी शहर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अरफात शेख ने रेबन काटकर किया है। उक्त अवसर पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अरफात शेख ने कहा कि भिवंडी शहर एक मजदूर बहुल क्षेत्र है जहां पर सभी तरह के लोग अपनी रोजी रोटी की तलाश में लगे रहते हैं। इसी व्यस्तता व छुट्टी न मिल पाने या किसी और वजह से सूची में नाम डालने और इसे संपादित नहीं करा पाते हैं। कभी कोई व्यक्ति अगर प्रांत कार्यालय या तहसील कार्यालय में जाकर अपना काम कराने के लिए जाता है तो भी वहां उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जनता कि इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हमने इस कार्यालय का उद्घाटन किया है। ताकि उन्हें इन समस्याओं को अब और नहीं सहना पड़े और अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें, वहीं अरफात शेख ने जानकारी देते हुए यह भी कहा कि इस तरह की सुविधा समाजवादी पार्टी मुख्यालय में भी शुरू कर दिया गया है और इसी तरह की सुविधा के लिए हम शहर में और भी तीन चार केंद्र शुरू करने वाले हैं, इस संदर्भ में किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप सभी लोग जुबैर शेख और सुभाष यादव से संपर्क कर सकते हैं! साथ ही अरफात शेख ने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा गरीब और मज़लूमों की सहायता करती रही है और भविष्य में भी करती रहेगी! उक्त अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रिजवान अहमद मिस्टर , अब्दुल्लाह अंसारी, जलीस अहमद आजमी, अरशद चुन्नू, रियाज आजमी, जुबैर शेख, सुग्गीदेवी  यादव, अरविंद यादव, इस्माइल रंगरेज़, मौलवी अख्तर, शोएब भट्ट, जहांगीर फौजदार , असलम अब्बास शेख, शमीम अंसारी, रईस खान, असलम फैजाबादी, हसीना अंसारी, अफरोज शेख, गुलाम चौधरी सहित अन्य कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी सपा मीडिया प्रभारी तथा प्रवक्ता सुभाष चंद्र यादव ने दी है।

Post a Comment

Blogger