Ads (728x90)

भिवंडी ।पांच वर्षीय मासूम दुकान पर गई थी वापस घर आते समय बारिश होने लगी जिस कारण पडोसी के घर में चली गई।घर में आई उक्त मासूम के साथ नराधम अत्याचार किया यह सनसनीखेज घटना टेमघर क्षेत्र स्थित घटित हुई है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मौजी खेतू बादिया  ( ५० ) नामक अत्याचारी नराधम ने पडोस में रहने वाली पांच वर्षीय मासूम जो बारिश के कारण घर में आश्रय लेने के लिए आई थी परंतु इस नराधम ने उसके साथ अत्याचार किया।मासूम बच्ची दुकान से घर वापस आने के बाद उसे रात्रि शारीरिक वेदना होने लगी जिसे उसकी मां ने जांच पड़ताल की तो उक्त अत्याचार  प्रकरण प्रकाश में आया।उक्त घटना के बाद भयभीत हुई मासूम की मां ने शांतीनगर पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज कराया। पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज कर  नराधम मौजी बादिया को गिरफ्तार कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच  पुउनि.वाय. आर.अर्दालकर कर रहे हैं।    

Post a Comment

Blogger