Ads (728x90)

मुंबई के ताज महल पैलेस होटेल में दिनेश इंजिनियर्स लिमिटिड के प्रस्ताव 28 सितम्बर, 2018 को सार्वजनिक होंगे, जिसमे रु 10 के फेस वैल्यू वाले कंपनी के प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड रु 183 से 185 रु होगा और इस अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुवे श्री दिनेश करगल ( चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश इंगिनर्स लिमिटिड) व श्री अक्ष जैन (चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर दिनेश इंगिनर्स लिमिटिड) और अन्य पदाधिकारी।


Post a Comment

Blogger