भिवंडी।एम हुसेन ।स्कूल छूूटनेके बाद घर जाने के लिए एसटी स्टैंड की ओर रास्ते से पैदल जा रहे थे उसी समय पीछे की ओर से तेजगति से आने वाले टाटा मॅजिक प्रवासी जीप चालक ने जोरदार टक्कर मार दी इस सडक दुर्घटना में सात छात्राएं गंभीर रूप से जखमी होने की घटना गणेशपूरी दलेकर पाडा स्थित बीते कल सायंकाल घटित हुई है। उक्त दुर्घटना में नूतन बलीराम कुशल (१२ निवासी .आंबोडे ),ईशा लक्ष्मण भोईर ( १३ निवासी . घाटेघर ) ,सुजाता बिपीन जाधव ( ११ निवासी . घाटेघर ) ,ईश्वरी प्रमोद चव्हाण (१२ निवासी . वडघर ),आकांक्षा पिंटू बसवत (१३ निवासी . घाटेघर ) ,प्रणिता राजेंद्र पाटिल ( ११ निवासी .भिनार ) ,अंकिता लक्ष्मण भोईर (११ निवासी . घाटेघर ) इस प्रकार सात छात्राएं गंभीर रूप से जखमी हो गई हैं। उक्त सभी जखमी छात्राओं को उपचार हेतु अंबाडी स्थित जीवदानी अस्प्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें नूतन ,ईशा व सुजाता यह तीन छात्राओं की स्थिति गंभीर होने की जानकारी पुलिस द्वारा प्राप्त सूत्रां के। ऐन गणेशोत्सव पर्व के अवसर पर दुर्घटना घटित होने से क्षेत्र में गम व चिंता व्याप्त है। उक्त जखमी छात्राओं को कन्या विद्यालय वज्रेश्वरी स्थित ६ - ७ वीं कक्षा में शिक्षण ग्रहण कर रही थीं जो सायंकाल स्कूल छूूटनेके बाद घर जाने के लिए गणेशपुरी ,शिवाजी चौक स्थित एसटी स्टैंड की ओर जाने के लिए पैदल जा रही थी । उसी समय टाटा मॅजिक वाहन चालक लापरवाही से वाहन चलाते हुए तेजगति से आते हुए छात्राओं को टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई हैं।सडक दुर्घटना के बाद मॅजिक चालक प्रशांत जयवंत कारभारी ( २५ निवासी . कोपरी ,ता. वसई ) भाग रहा था जिसे नागरिकोंने पकड कर गणेशपूरी पुलिस स्टेशन के हवाले किया। उक्त सडक दुर्घटना प्रकरण में शिक्षक प्रदीप दिनकरराव निकम ने पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है जिसे पुह.उत्तम पूर्णेकर ने चालक प्रशांत कारभारी को गिरफ्तार कर लिया है और बुधवार को उसे न्यायालय हजर पेश किया था जिसे मा न्यायालय ने पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।
Attachments area
Attachments area
Post a Comment
Blogger Facebook