Ads (728x90)


कोकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के तहत वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद की एक शाखा, नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के साथ, मुख्य कार्यालय, उप्पल, हैदराबाद में दिनांक 07 अगस्त, 2018 को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

इस समझौता ज्ञापन का उद्देश कोकण रेलवे की संभावित सुरंग परियोजनाओं में हेली-बोर्न भूगर्भीय सर्वेक्षणों द्वारा सतह से लगभग 400 मीटर की गहराई तक की भूगर्भीय जानकारी त्वरित और सटीक रूप से प्राप्त करना है। इस सहयोग के द्वारा, कोकण रेलवे का उद्देश्य, पहाड़ों और पहाड़ी इलाके में सुरंगों के कार्यों में मुश्किलें पैदा करने वाली अनिश्चित भूगर्भीय स्थितियों से उत्पन्न चुनौतियों को कम करने के लिए भारत में उपलब्ध प्रौद्योगिकियों और कौशल का प्रचार करना है।

कोकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री संजय गुप्ता और एन.जी.आर.आई. के निदेशक, डॉ. वी. एम. तिवारी ने वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

Post a Comment

Blogger